Seohara News, Seohara Latest News, Bijnor News, Seohara, Seohara ki khabre, bijnor latest news, seohara, seohara bijnor, news about seohara, khabar seohara, khabar bijnor, seohara samachar, samachar seohara,
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग? दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं स्योहारा की एक ऐसी बड़ी समस्या की जिस की वजह से शायद स्योहारा की तरक़्क़ी रुकी हुई सी लगती है, आपमें से बहुत लोग समझ गए होंगे की में क्या बात करने जा रहा हूँ।

जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ स्योहारा में सबसे बड़ी समस्या बस अड्डे की। तो शुरू इस तरह करते हैं की दोस्तों अभी पिछली पोस्ट में मेने स्योहारा के पांच बड़े मुस्लिम राजनेताओं के नाम आपके साथ साझा किये थे।
उनमे शायद कुछ लोग मुझसे नाराज़ हों की मेने उनको पहले नंबर पर जगह क्यों नहीं दी, लेकिन क्या में ये कहूं की आप स्योहारा की इस बड़ी समस्या को सुलझा दीजिये तो में क्या स्योहारा का हर बाशिंदा आपको पहले नंबर पर अपने दिल में जगह देगा।

लेकिन ऐसा नहीं हो सकता क्यूंकि वो लोग जिनका इस लिस्ट में नाम है या नहीं है और जो इस क़ाबिल हैं क्यूंकि वो क्षेत्र और राज्य दोनों की राजनीति में सकिर्य हैं वो शायद ये चाहते ही नहीं। वारना चाहने वाले तो पहाड़ काट कर रास्ता बना देते हैं।
हमारे यहाँ के नेता मंत्री पद पर भी रह चुके हैं पर स्योहारा को शायद ही कोई फायदा मिला हो। और जो लोग बहुत ज़्यादा काम करने के दम भरते हैं वो भी शायद एक या दो बार इसके बारे में बात करके इसको ठन्डे बास्ते में डाल चुके हैं।
ये वीडियो ज़रूर देखें
स्योहारा ब्रिटिश काल का एक क़स्बा जिसे आजतक नहीं मिल पायीं ये मूल सुविधाएँ।
To Watch Click Here
Seohara News

शायद ये उनके कार्य क्षेत्र में नहीं आता या यूँ कहें के उनकी सामर्थ्य के बाहर है। कुछ लोग कहते हैं की ये नगर पालिका के कार्य क्षेत्र में नहीं हैं इसको राज्य सरकार ही बनवा सकती है। और ये सही भी है लेकिन सवाल ये उठता है जब आप किसी विशेष पार्टी में रहकर जब उसकी सरकार थी और पालिका अध्यक्ष, पार्टी अध्यक्ष के बेहद क़रीबी थे यहाँ तक की स्योहारा के नंबर वन नेता मंत्री पद पर थे तब ये काम क्यों नहीं हो पाया।
“Hit 3” Movie Review 2025: नानी का डार्क साइड और Bloody Thriller जो चुभता है दिल में!
“Hit 3” Movie Review 2025: नानी का डार्क साइड और Bloody Thriller जो चुभता है दिल में!
ख़ैर ये किसी पर टीका टिपण्णी करने के लिए नहीं कह रहा हूँ लेकिन जवाब तो देना चाहिए की इतनी बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में अभी तक एक स्थायी बस अड्डा क्यों नहीं बन पाया।
चलिए अगर हम ये बात मान लें की स्योहारा में स्थायी बस अड्डा बनना बेहद मुश्किल काम हैं जिसको करने में हमारे सारे बड़े नेता असमर्थ हैं। तो यहाँ ऐसे कैसे होने दिया गया की स्योहारा के बस शेल्टरों में से एक को हटाकर वहां चौकी बना दी जाय। ये तो सरासर स्योहारा की अवाम के साथ नाइंसाफी है।
और जब ऐसा होने दिया ही गया है तो एक इत्ती सी बात तो हमारी मानी जा सकती है की स्योहारा में कुछ मुख्य जगहों जैसे फुव्वारा चौक, अल्फ़ा होटल और रामलीला ग्राउंड के पास जहाँ पर अक्सर बस रुका करतीं हैं कुछ मूल सुविधाओं से युक्त बस शेल्टर बना दिए जाएँ और शायद ये काम हमारी नगर पालिका के कार्य क्षेत्र में आता है क्यूंकि कई दूसरी नगर पालिकाओं ने इस तरह की सुविधाएं यात्रियों को दी हुईं है।

इन शेल्टरों में बैठने की सुविधा, फ़ोन-लैपटॉप चार्ज करने के लिए सॉकेट, सुलभ शौचालय आदि हो तो शायद स्योहारा की जनता की असल खिदमत होगी। अगर नगर पालिका इतना वहन न कर पाए तो शौचालय किसी एक में बनवा दिया जाए और रामलीला ग्राउंड के सामने जो शेलटर है उसको रेनोवेट कर दिया जाय।
ये एक ऐसा काम है जो किसी भी राजनेता की छवि को स्योहारा के लोगो के दिलों में छाप सकता है, तो राजनीति चमकाने के लिए भी ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अंत में मेरी स्योहारा की जनता से ये अपील है की आप भी अपने मूल अधिकारों के लिए आवाज़ उठाइये और अभी से सभी नेताओं के कानों तक इस बात को पहुंचाइये की जो हमारी इस समस्या को हल करेगा वोट उसी को मिलेगा न की फालतू में ढिंढोरा पीटने वालों को।
अपने माताधिकार को इतना सस्ता मत कीजिये की कोई आपसे कसम दिलाकर वोट ले जाये। आपका मत ही स्योहारा की किस्मत बदलेगा। तो इसका इस्तेमाल सोच समझ कर कीजिये।

A seasoned blog writer with over 5 years of experience covering current affairs in various regions of the world. With a keen eye for detail and a passion for staying informed, I have established myself as a reliable source of information on topics ranging from politics and business to entertainment.
Having honed my skills over the years, I possess a deep understanding of global events and their implications. My insightful analysis and engaging writing style captivate readers, making complex subjects accessible and engaging.
My expertise in writing about politics, business, and entertainment blogs sets me apart in the field. Whether delving into the intricacies of geopolitical dynamics or offering thought-provoking commentary on the latest developments in the entertainment industry, I deliver content that informs and entertains.
With a commitment to delivering accurate and timely information, I continue to be a trusted voice in the world of current affairs blogging.
Bhai seohara railway bridge ka mudda
Bi ek bhut problem hai
Noorpur chandpur dehli jane k lye ghanto wait krna padta hai.. Koye bimar hai but fatak hamsa bnd hi milte hai lekin uske koye awaz ni utha rh hai.