Seohara News: रामलीला ग्राउंड से फुव्वारा चौक तक… ये मांग कब पूरी होगी? 3 May

Seohara News, Seohara Latest News, Bijnor News, Seohara, Seohara ki khabre, bijnor latest news, seohara, seohara bijnor, news about seohara, khabar seohara, khabar bijnor, seohara samachar, samachar seohara,

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग? दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं स्योहारा की एक ऐसी बड़ी समस्या की जिस की वजह से शायद स्योहारा की तरक़्क़ी रुकी हुई सी लगती है, आपमें से बहुत लोग समझ गए होंगे की में क्या बात करने जा रहा हूँ।

Seohara News, Seohara Latest News, Bijnor News, Seohara, Seohara ki khabre, bijnor latest news, seohara, seohara bijnor, news about seohara, khabar seohara, khabar bijnor, seohara samachar, samachar seohara,
Seohara News

जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ स्योहारा में सबसे बड़ी समस्या बस अड्डे की। तो शुरू इस तरह करते हैं की दोस्तों अभी पिछली पोस्ट में मेने स्योहारा के पांच बड़े मुस्लिम राजनेताओं के नाम आपके साथ साझा किये थे।

उनमे शायद कुछ लोग मुझसे नाराज़ हों की मेने उनको पहले नंबर पर जगह क्यों नहीं दी, लेकिन क्या में ये कहूं की आप स्योहारा की इस बड़ी समस्या को सुलझा दीजिये तो में क्या स्योहारा का हर बाशिंदा आपको पहले नंबर पर अपने दिल में जगह देगा।

Seohara News, Seohara Latest News, Bijnor News, Seohara, Seohara ki khabre, bijnor latest news, seohara, seohara bijnor, news about seohara, khabar seohara, khabar bijnor, seohara samachar, samachar seohara,
Seohara News

लेकिन ऐसा नहीं हो सकता क्यूंकि वो लोग जिनका इस लिस्ट में नाम है या नहीं है और जो इस क़ाबिल हैं क्यूंकि वो क्षेत्र और राज्य दोनों की राजनीति में सकिर्य हैं वो शायद ये चाहते ही नहीं। वारना चाहने वाले तो पहाड़ काट कर रास्ता बना देते हैं।

हमारे यहाँ के नेता मंत्री पद पर भी रह चुके हैं पर स्योहारा को शायद ही कोई फायदा मिला हो। और जो लोग बहुत ज़्यादा काम करने के दम भरते हैं वो भी शायद एक या दो बार इसके बारे में बात करके इसको ठन्डे बास्ते में डाल चुके हैं।

ये वीडियो ज़रूर देखें
स्योहारा ब्रिटिश काल का एक क़स्बा जिसे आजतक नहीं मिल पायीं ये मूल सुविधाएँ।
To Watch Click Here

Seohara News

Seohara News, Seohara Latest News, Bijnor News, Seohara, Seohara ki khabre, bijnor latest news, seohara, seohara bijnor, news about seohara, khabar seohara, khabar bijnor, seohara samachar, samachar seohara,
Seohara News

शायद ये उनके कार्य क्षेत्र में नहीं आता या यूँ कहें के उनकी सामर्थ्य के बाहर है।  कुछ लोग कहते हैं की ये नगर पालिका के कार्य क्षेत्र में नहीं हैं इसको राज्य सरकार ही बनवा सकती है। और ये सही भी है लेकिन सवाल ये उठता है जब आप किसी विशेष पार्टी में रहकर जब उसकी सरकार थी और पालिका अध्यक्ष, पार्टी अध्यक्ष के बेहद क़रीबी थे यहाँ तक की स्योहारा के नंबर वन नेता मंत्री पद पर थे तब ये काम क्यों नहीं हो पाया।

“Hit 3” Movie Review 2025: नानी का डार्क साइड और Bloody Thriller जो चुभता है दिल में!

“Hit 3” Movie Review 2025: नानी का डार्क साइड और Bloody Thriller जो चुभता है दिल में!

ख़ैर ये किसी पर टीका टिपण्णी करने के लिए नहीं कह रहा हूँ लेकिन जवाब तो देना चाहिए की इतनी बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में अभी तक एक स्थायी बस अड्डा क्यों नहीं बन पाया।

चलिए अगर हम ये बात मान लें की स्योहारा में स्थायी बस अड्डा बनना बेहद मुश्किल काम हैं जिसको करने में हमारे सारे बड़े नेता असमर्थ हैं। तो यहाँ ऐसे कैसे होने दिया गया की स्योहारा के बस शेल्टरों में से एक को हटाकर वहां चौकी बना दी जाय। ये तो सरासर स्योहारा की अवाम के साथ नाइंसाफी है।

और जब ऐसा होने दिया ही गया है तो एक इत्ती सी बात तो हमारी मानी जा सकती है की स्योहारा में कुछ मुख्य जगहों जैसे फुव्वारा चौक, अल्फ़ा होटल और रामलीला ग्राउंड के पास जहाँ पर अक्सर बस रुका करतीं हैं कुछ मूल सुविधाओं से युक्त बस शेल्टर बना दिए जाएँ और शायद ये काम हमारी नगर पालिका के कार्य क्षेत्र में आता है क्यूंकि कई दूसरी नगर पालिकाओं ने इस तरह की सुविधाएं यात्रियों को दी हुईं है।

Seohara News, Seohara Latest News, Bijnor News, Seohara, Seohara ki khabre, bijnor latest news, seohara, seohara bijnor, news about seohara, khabar seohara, khabar bijnor, seohara samachar, samachar seohara,
Seohara News

इन शेल्टरों में बैठने की सुविधा, फ़ोन-लैपटॉप चार्ज करने के लिए सॉकेट, सुलभ शौचालय आदि हो तो शायद स्योहारा की जनता की असल खिदमत होगी। अगर नगर पालिका इतना वहन न कर पाए तो शौचालय किसी एक में बनवा दिया जाए और रामलीला ग्राउंड के सामने जो शेलटर है उसको रेनोवेट कर दिया जाय।

ये एक ऐसा काम है जो किसी भी राजनेता की छवि को स्योहारा के लोगो के दिलों में छाप सकता है, तो राजनीति चमकाने के लिए भी ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अंत में मेरी स्योहारा की जनता से ये अपील है की आप भी अपने मूल अधिकारों के लिए आवाज़ उठाइये और अभी से सभी नेताओं के कानों तक इस बात को पहुंचाइये की जो हमारी इस समस्या को हल करेगा वोट उसी को मिलेगा न की फालतू में ढिंढोरा पीटने वालों को।

अपने माताधिकार को इतना सस्ता मत कीजिये की कोई आपसे कसम दिलाकर वोट ले जाये। आपका मत ही स्योहारा की किस्मत बदलेगा। तो इसका इस्तेमाल सोच समझ कर कीजिये।

1 thought on “Seohara News: रामलीला ग्राउंड से फुव्वारा चौक तक… ये मांग कब पूरी होगी? 3 May”

  1. Bhai seohara railway bridge ka mudda
    Bi ek bhut problem hai

    Noorpur chandpur dehli jane k lye ghanto wait krna padta hai.. Koye bimar hai but fatak hamsa bnd hi milte hai lekin uske koye awaz ni utha rh hai.

Leave a Reply

Scroll to Top